सीबीएसई ने जारी किए 12वीं कक्षा के रिजल्ट, श्रेयांशी, तन्मय, ईशिता ने मारी बाजी

Date:

नागपूर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए। सीबीएसई ने पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष जरा पहले रिजल्ट जारी करके सबको चौंका दिया। गुरवार दोपहर करीब 12 बजे जारी हुए रिजल्ट डाउनलोड़ करने में स्कूलों को जरा वक्त लगा।

दोपहर तीन बजे के करीब स्कूलों ने रिजल्ट डाउनलोड किए। इधर विद्यार्थियों ने अपने अपने स्तर पर अपने रिजल्ट देखे। स्कूलों द्वारा भेजी गई जानकारी के आधार पर शहर के जैन इंटरनेशनल स्कूल की साइंस की छात्रा श्रेयांशी शहा ने सर्वाधिक 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह भवन्स स्कूल सिविल लाइंस के कॉमर्स शाखा के विद्यार्थी तन्मय चिंडालिया और निधि पुनियानी ने समान 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह भवन्स स्कूल की श्रीकृष्ण नगर शाखा की ह्यूमेनिटिज की छात्रा इशा रेड्डी ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी धाक जमाई। ये विद्यार्थी अपनी अपनी शाखाओं के संभावित टॉपर्स है।

सीबीएसई द्वारा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच यह परीक्षा आयोजित की गई थी। देशभर से कुल 12 लाख 18 हजार 393 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। इसमें से 12 लाख 5 हजार 484 विद्यार्थियों ने 4 हजार 4627 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दी।

जिसमें कुल 83.40 प्रतिशत यानी 10 लाख 5 हजार 427 विद्यार्थी पास हुए है। पिछले वर्ष की तुलना में 0.39 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी पास हुए है। विभागानुसार जारी परिणामों में हर साल की तरह त्रिवेंद्रम विभाग का परिणाम सर्वाधिक 98.20 प्रतिशत रहा। इसके बाद चेन्नई का 92.93 प्रतिशत और दिल्ली विभाग का परिणाम 91.87 प्रतिशत रहा।

ये है टॉपर्स :

साइंस शाखा
श्रेयांशी शहा- 98.4%- जैन इंटरनेशनल स्कूल
कशा सिंह- 97%- भवन्स विद्या मंदीर, श्रीकृष्णनगर
सत्यप्रकाश शर्मा-97%- केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना नगर
अनामुल जफर-96.6%-भवन्स विद्या मंदीर, श्रीकृष्णनगर
प्रबल गुप्ता-96.6%-केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना नगर
———-
कॉमर्स शाखा
तन्मय चिंडालिया-97.4%- भवन्स विद्या मंदीर, सिविल लाइंस
निधि पुनियानी-97.4%- भवन्स विद्या मंदीर, सिविल लाइंस
रजत वर्मा-97.2%- भवन्स विद्या मंदीर, सिविल लाइंस
रशिता वर्मा-97%- भवन्स विद्या मंदीर, सिविल लाइंस
———–
ह्यूमेनिटिज शाखा
ईशा रेड्डी- 97.2%-भवन्स विद्या मंदीर, श्रीकृष्णनगर
सचिन पटेल-97%- केंद्रीय विद्यालय, वायुसेना नगर
लुभाना पटेल-97%-सेंटर पाइंट स्कूल, काटोल रोड
अल्हाद राउत- 96.6%-सेंटर पाइंट स्कूल, काटोल रोड

और पढिये : Girls outshine boys in CBSE Class XII exams

Abhijit
Abhijit
I do marketing and I have 3 passions: People, Travel and Social Media. I try to make articles more practical, full of great advice, inspiring ideas. I'm likely geeking out over, films, technology, sports, politics.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Holi 2025 in Nagpur: Find the Best Venues to Celebrate with Colors, Music, and Fun!

Holi 2025 in Nagpur is a celebration of a...

Maharashtra Farmers Demand Biotech Breakthroughs to Boost Cotton, Compete Globally

Nagpur : As the debate over biotechnology in Indian...

AI’s Next Steps in the IT Industry

 What is Artificial Intelligence?  Artificial Intelligence (AI) has transformed the...