शादी से पहले मतदान करने पहुंचे दूल्हे

Date:

नागपुर : नागपुर और रामटेक लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा भी लिया। तीन दूल्हे अपनी शादी से पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्रीय धर्म का पालन किया। एक दूल्हा तो बाजे-गाजे के साथ ही बारात लेकर मतदान केंद्र पहुंचा। लोगों के लिए यह नजारा आश्चर्यचकित करने वाला तो था ही, साथ ही उन लोगों के लिए एक सीख भी थी, जो लोग बहाने बना कर मतदान करने नहीं जाते हैं।

11 अप्रैल को आजनी (रडके) निवासी स्व. राधेश्याम सोमाजी पारधी के पुत्र गणेश का विवाह हुआ, लेकिन वे शादी से पहले एक सच्चे नागरिक का कर्तव्य और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कामठी तहसील के आजनी मतदान केंद्र पर सेहरा बांधकर मतदान करने पहुंचे। गणेश का विवाह बोरा, परतवाड़ा तहसील तिरोड़ा, जिला गोंदिया निवासी माधवराव ठाकरे की पुत्री दीपमाला से 11 अप्रैल को शाम को हुआ।

रामटेक समीपस्थ नगरधन निवासी मुनेश्वर माहुले का विवाह गुरुवार को सुबह 11 बजे रामटेक स्थित राजीव गांधी स्मृति सभागृह में था। बारात निकलने से पहले अपनी राष्ट्रीय कर्तव्य परायणता दिखाते हुए मुनेश्वर ने मतदान केंद्र में जाकर सुबह मतदान किया। (रामटेक तहसील में एक दूल्हा दोपहर बाद बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर मतदान केंद्र पहुंचा। दूल्हे का नाम राहुल लक्ष्मण लिल्हारे है। उसकी गुरुवार को शाम के समय शादी थी।

और पढे : World’s Shortest Woman Votes In Nagpur, Has A Message

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Jallianwala Bagh Massacre: 105 Years of Tragedy

Back on April 13, 1919, something tragic happened in...

Celebrate Bhimrao Ramji Ambedkar Jayanti Day 2024

Each year, April 14th in India is a time...

BMW Group India Announced the Appointment of Gallops Autohaus as Its Dealer Partner for Nagpur.

After successful operations in Nagpur since 2014, Munich Motors...