बैलगाड़ी पर नजर आए बिग बी, नागपुर के पास स्थित गांवों में झूंड फिल्म की शूटिंग

Date:

नागपुर – शहर में झूंड फिल्म की शूटिंग के दौरान बिग बी बैलगाड़ी पर बैठे और खटिया पर आराम फरमाते नजर आए। बैलगाड़ी का दृश्य रामटेक में फिल्माया गया। कुछ सीन विदर्भ के आसपास के गांवाें में शूट किए जा रहे हैं। शूट करते बिग बी ने यह भी कहा कि बड़े दिनों बाद गांव की खटिया और बैलगाड़ी पर बैठने का मौका मिला है।

खटिया पर आराम करते हुए वक्त बिग बी हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ सीन्स की शूटिंग के लिए 15 से 35 आयु वर्ग के कलाकारों का ऑडिशन भी लिया गया। यह शूटिंग 9 से 11 जनवरी के बीच सेंट जॉन स्कूल मोहन नगर में होगी। फिल्म के अधिकांश सीन सेंट जॉन स्कूल में ही शूट किए गए हैं। फुटबाॅल कोच विजय बारसे के जीवन पर आधारित फिल्म में अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं।

और पढे : Simmba Trailer : रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related