बसपा नगरसेवक ने पानी टंकी पर किया शोले आंदोलन

Date:

नागपुर : वाड़ी में जलापूर्ति नहीं होने के खिलाफ रविवार को सुबह 11 बजे बसपा के नगरसेवक नरेंद्र मेंढे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने त्रिलोक नगर के पानी टंकी पर चढ़ गए। आंदोलन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। सुबह से शाम तक मजीप्रा के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। अभियंता नरेश शनवारे, सुनील भंडारकर ने फोन रिसीव नहीं किया। वाड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस आशीष लोनकर, सुधाकर उइके, पानी टंकी पर पहुंचे।

नगरसेवक ने जब तक पानी नहीं मिलता, तब तक पानी टंकी पर ही रहने की चेतावनी दी। त्रिलोक नगर, इंद्रायणी नगर, सत्यसाईं सोसाइटी, श्रीकृष्ण नगर, धम्मकीर्ति नगर, समर्थ गजानन सोसाइटी में 8 दिन से जलसपूर्ति नहीं होने का आरोप आंदोलनकर्ताओं ने लगाया। भाजपा मंडल महामंत्री रामवलंब यादव ने कहा कि जिन्होंने नए नल कनेक्शन लिए हैं उन्हें पानी नहीं मिल रहा है, जबकि अनधिकृत लोगों को पानी मिल रहा है। टंकी पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। यहां पर शराब पीकर जुआ सट्टा खेला जाता है।

और पढिये : India’s first compact truck – Tata INTRA launched in Nagpur

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related