नागपुर : विश्व स्तर पर साइक्लिंग को बढ़ावा देने में लगी एमस्टरडम की संस्था वीवाईसीएस की ओर से नागपुर की दीपांती को शहर की प्रथम बायसिकल मेयर घोषित किया गया। संयुक्त राष्ट्र से समर्थित यह संस्था ऐसे लोगों को यह खिताब प्रदान करती है, जो साइक्लिंग में दक्ष होने के साथ-साथ लोगों को साइिकल चलाने के लिए प्रेरित कर सके।
दीपांती नियमित रूप से लंबी दूरी तक साइक्लिंग करने वाले समूह नागपुर रॉदेनर्स की सदस्य हैं। उन्हें दो वर्ष के लिए इस खिताब से नवाजा गया है। लाेगों को साइिकल चलाने के लिए प्रेरित करने में लगी नागपुर की संस्था स्वराज्य विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन करती है। इसी क्रम में यह भी एक पहल है। इस अवसर पर दीपांती ने कहा कि साइकिल हर समस्या का उपाय है। इससे शहर को प्रदूषण मुक्त करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर वाहनों का उपयोग किया जाना चाहिए पर घर के आसपास जाने के लिए साइकिल का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने शहर के नागरिकों से इस मुहिम में सहसोग की भी अपील की।
और पढिये : बीडगांव में ड्रायफ्रूटस कंपनी के गोदाम में भीषण आग