नागपुर : भीषण गर्मी में दोपहर में बैलों से गाड़ी खिंचवाने पर बैलगाड़ी चालकों के खिलाफ क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। सोमवार को भंडारा रोड, सुदर्शन चौक पर दो बैलगाड़ियों पर बड़ी मात्रा में लकड़ी लादकर बैलों को चाबूुक से मारकर हांका जा रहा था। दोनों बैलगाड़ी चालकों संदीप पांडुरंग क्षीरसागर (31) गरोबा मैदान, महादेव रामराव भजनकर (29) शिवाजी नगर गंगाबाई घाट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लकड़गंज थाने में कलम 6, ड्राफ्ट एन्ड पैक एनिमल एक्ट 1965 (पीसीडीपी एक्ट) सहित कलम 11 क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 (पीसी एक्ट) अनुसार मामला दर्ज किया गया है। भीषण गर्मी में शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बने है। तापमान लगातार 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन ने शहर में हीट एक्शन प्लान लागू करते हुए दोपहर 2 से 4 बजे से मजदूरों के काम पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन ने भी सीबीएसई समेत अन्य शिक्षा मंडलों को दोपहर में क्लासेस बंद रखने के निर्देश दिए है।
सोमवार को बैलगाड़ी मालिकों के द्वारा बैलों पर क्रूरता देख पीपल फॉन एनिमल वेलफेयर आर्गनाइजेशन संस्था की मानद पशु कल्याण अधिकारी करिश्मा गलानी ने मारपीट करने का कारण पूछा। इस पर बैलगाड़ी मालिकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद गलानी ने तुरंत 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुला लिया पुलिस ने दोनों बैलगाड़ी चालकों से पूछताछ कर बैलगाड़ी चालक संदीप पांडुरंग क्षीरसागर (31) गरोबा मैदान, महादेव रामराव भजनकर (29) शिवाजी नगर गंगाबाई घाट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
और पढिये : Nagpur : Missing transporter Bobby Sardar’s decomposed body found near Kondhali