नागपुर रेलवे स्टेशन पर चार महिला को शराब तस्करी करते पकड़ा गया

Date:

साडी के निचे पहने लहंगे तथा शोर्ट पैंट में विशेषरूप से जेब बनाकर कर रही थी शराब की तस्करी
नागपुर : शहर के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को चार महिला आरोपी को अंग्रेजी शराब की कुल ३८४ बोतल जिसकी किमत करीबन २५ हजार रुपये के साथ पकड़ा गया | कार्रवाई के बाद आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर को सुपुर्द किया गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर १२५८९ गोरखपुर – सिकंदराबाद एक्सप्रेस के आगे के जनरल कोच से ये चार महिलाओ को पकड़ा गया है |

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, नागपुर, आर.पी.एफ, के ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतू गठीत टीम के सदस्यो महिला प्रधान आरक्षक, उषा तिग्गा, आरक्षक विकास शर्मा, प्रधान आरक्षक अर्जुन सामंतराय तथा महिला आरक्षक सुषमा ढोमने द्वारा की गई कार्यवाही में नागपुर स्टेशन पर गस्त के दौरान सुबह१०.५५ बजे प्लेटफार्म नं. ०३ पर खड़ी ट्रेन नंबर १२५८९ गोरखपुर – सिकंदराबाद एक्सप्रेस के आगे के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान ०४ महिला संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी तथा उनके आसपास दारु की गंध आ रही थी, इस संबंध में उक्त महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर महिला कर्मचारी द्वारा उनको ट्रेन से उतारकर आर.पी.एफ. थाना नागपुर लाकर उप निरीक्षक राजेश औतकर के समक्ष प्रस्तुत किया गया |

उप निरीक्षक द्वारा पूछताछ करने पर महिलाओं द्वारा अपना नाम १. राखी w/o मधु भाट,उम्र- ४५ वर्ष, २. रेखा w/o चंद्रकांत जाट ,उम्र- ३७ वर्ष ३. रेखा w/o रामराज जाट,उम्र- ५० वर्ष ४. बिजली सूर्यकांत जाट, उम्र- ४५ वर्ष, सभी निवासी- जलनगर वार्ड चंद्रपुर बताया तथा अधिक पूछताछ करने पर अपने साडी के निचे पहने लहंगा तथा शॉर्ट्स पैंट में जेब बनाकर उसमे शराब रखने की बात स्वीकार की | जिसके बाद उक्त महिलाओं की उक्त महिला कर्मचारी द्वारा बाइज्जत तलाशी ली गयी, जिसमे उक्त महिलाओं के साडी के निचे पहने लहंगा तथा शॉर्ट्स पैंट के जेब से मध्यप्रदेश राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की ३८४ बोतले, जिसकी किमत २४,९६० रूपये पायी गई |

कार्रवाई के बाद पकड़ी गयी शराब की कुल बोतले और आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर को सुपुर्द किया गया | उपरोक्त की गई कार्यवाही वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ नागपुर के ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशन में की गयी |

और पढे : विदर्भ एक्स्प्रेसच्या वातानुकूलित बोगीमध्ये दुर्गंधी

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जैन क्लब नागपुर की सर्वसाधारण सभा संपन्न

जैन क्लब, नागपुर की वार्षिक सर्वसाधारण सभा हाल ही...

Muzigal Launches Its Music Academy in Dharampeth, Nagpur

Muzigal launches its 1st Academy more academies will...

Fadnavis Bets Big on ‘Ladki Bahin Yojana’ as Maharashtra Prepares for Crucial Polls

As the political stage in Maharashtra heats up ahead...