नागपुर :- मनपा प्रशासन की लापरवाही की वजह से नागपुर की स्टार बस, “आपली बस” पिछले 4 दिनों से बंद है। जिसकी वजह से शहर के नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज युवक कांग्रेस के पदाधिकारी ने इसके विरोध में बर्डी बस स्टैंड के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए महापौर तथा सभापति परिवहन समिती मनपा का इस्तीफा मांगा और परिवहन समिती सभापती का घेराव कर कल से नागपुर शहर में जल्द से जल्द बस सेवा शुरू करने की मांग की है I रोज बस से सफर करने वाले आमजन, विद्यार्थी बुरी तरह परेशान है, वहीं नागपुर शहर से केंद्र में परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी और नागपुर से मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस होने के बावजूद शहरवासियों को सार्वजनिक परिवहन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। युवक कांग्रेस द्वारा आरोप किया गया है की नागपुर की महापौर अपने परिवार के साथ विदेशों के सैर सपाटे में मशगूल है। उनको नागपुर की जनता की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं।
आज शहर में पेट्रोल डीजल के भाव दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से लोग जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भरोसे रहना चाहते हैं। वहीं महानगर पालिका द्वारा बस सेवा बंद कर आम जनता को महंगाई के बोझ पर लाद रही है। अगर कल बस सेवा शुरू नहीं होती है तो युवक कांग्रेस इस पर आंदोलन की भूमिका लेकर माननीय महापौर का घेराव करेंगी I आंदोलन का नेतृत्व युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल राऊत, प्रदेश सचिव अजीत सिंह, शहर उपाध्यक्ष धीरज पांडे ने किया। अन्दोलन में प्रमुख रूप से विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, नगरसेवक दिनेश यादव, परसराम मनवाटकर, नगरसेविका आइशा अंसारी, अभिषेक सिंह, युगलकिशोर विदवात, विशाल वाघमारे, सतीश पाली, विरेंद्र यादव, प्रतिक कोल्हे, अब्दुल वदूद, एनोस नियोगी, सत्यम सोड्गीर,आगुस्टीन जॉन,चेतन तरारे, सचिन वासनिक,तपन बोरकर, रुपेश चौरसिया,पंकज सावरकर, दुर्गेश पांडे, निलेश खोब्रगड़े, इमरान खान, शेख शाहनवज, हाफिज अंसारी, अविनाश पोडे, सुनील नंदुरकर, राकेश ईखर, शेख शरीक, श्रीकांत नायर, कूणल निमगडे, राम यादव,शेखर पौनिकर, प्रेम मुंदफ़डे, विजय सरटकर, शैलेश गुमगावकर इत्यादि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे I