नागपुर : मुंबई से पहली बार शहर आए कलाकार विजय काटकर ने अभी तक सोलो परफॉर्मेंस दी, यू-ट्यूब पर उन्हें बहुत सारे फॉलोअर्स फॉलो करते हैं। आर डी बर्मन के साथ 14 साल तक तबला वादन करने वाले कलाकार विजय की धमाकेदार प्रस्तुति से पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भारत रंग कला की ओर से देशपांडे सभागृहात आयोजित ‘बर्मनिया-2019’ में विविध प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में उन्होने कॉड्स, ब्रासो, बांसूरी, तबला, ड्रम्स, कांगो, बोंगो, घूंघरु, कंपाश, रेशो, रॉक मॅटल, खंजिरी आदि वाद्यों की प्रस्तुति से श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मतिमंद बच्चों की संस्था स्वीकार के बच्चों ने शारदे मां प्रार्थना गीत से की। इसके उपरांत रघुनंदन परसतवार ने बर्मनिया शीर्षक के संबंध में सभी को जानकारी दी।
महेंद्र मानके ने आर डी बर्मन का चर्चित गीत “तुमने मुझे देखा हे” प्रस्तुत किया। साथ ही गायक कलाकार रचना खांडेकर-पाठक ने ‘आओ न गले लगाओ न’ गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। किशोर नायडू, नितीन झाडे, प्रणय पराते, अरुंधती रंभाड, रसिका करमालेकर, बाल कलाकार दिपांश डोंगरे आदि गायक कलाकारों ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की संकल्पना रघुनंदन परसतवार की थी।
की-बोर्ड पर वेदांश जाधव, कांगों और ढोलक रघुनंदन परसतवार, ड्रम्स पर अशोक ठवरे व संजय बारापात्रे, गिटार पर अजित जाधव, बेस गिटारवर निकिता पोलकोंडवार, अर्जुन ठाकुर व अर्जुन दिवाडकर ने संगत दी। संचालन शुभांगी रायलू ने किया।