नागपुर: नागपुर स्मार्ट एंड सस्टनेबल सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी विकास कार्यों को प्रकल्पग्रस्तों का साथ मिलना प्रारंभ हो गया है। भवानी माता मंदिर मार्ग के चौडाईकरण कार्य को प्रतिसाद देते हुए 6 प्रकल्प प्रभावित लोगों ने अपने घर व जमीन स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले मार्ग हेतु अपनी जमिन और मकान NSSCDCL को देने के लिए संमती प्रदान की।
बुधवार को स्मार्ट सिटी के मनपा मुख्यालय स्थित कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ रामनाथ सोनवणे, लकडगंज झोन माजी सभापति श्री दीपक वाडीभस्मे, नगरसेविका श्रीमती वैशाली वैद्य ने लाभार्थियों को जमीन वितरण के कागजात सौंपे । डॉ सोनवणे ने बताया कि इन प्रकल्पग्रस्तो को घर बनाने के लिये जमीन व निर्माण कार्य हेतु नुकसान भरपाई प्रदान की जाएगी । जब तक घर का निर्माण नहीं होता तब तक किराए की रकम उनको दी जाएगी। यह रकम तीन समान किश्तों में दी जाएगी । स्मार्ट सिटी की ओर से शिफ्टिंग खर्च व निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा ।
वितरण पत्र लेने वालों में श्री सतीश बगमारे, श्री शेरसिंह बघेल, श्री प्रभाकर धार्मिक, श्री मंगेश आतीलकर, श्री पंकज भजे, व श्री सेवक दुलेवाले का समावेश है। इस अवसर पर महाव्यवस्थापक श्री राजेश दुफारे, श्री देवेन्द्र वैद्य, श्री मोइन हसन, विकल्प नागपुर सामाजिक संस्था के श्रीमती आरती पंखराज, श्रीमती ज्योत्सना राउत, श्री जागेश्वर वानखेडे व श्री परिमल इनामदार उपस्थित थे।