नागपुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट इक्जामिनेशन्स ने मंगलवार को अपनी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए। काटोल रोड़ स्थित चंदादेवी सराफ स्कूल के श्रीनभ अग्रवाल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। श्रीनभ को मैथ्स, सायंस, सोशल सायंस और फिजिकल एजुकेशन में शत प्रतिशत अंक मिले हैं। चंदा देवी सराफ स्कूल का दावा है कि वे देश में तीसरे क्रमाक पर हैं। बोर्ड द्वारा 22 फरवरी से 25 मार्च के बीच परीक्षा ली गई थी। इस बार आईसीएसई 10वीं बोर्ड का परिणाम 98.54 प्रतिशत रहा। पिछली बार की तुलना मंे इस बार 0.03 प्रतिशत रिजल्ट मंे वृद्धी हुई है। इस परीक्षा मंे शहर के चंदा देवी सराफ स्कूल के अलावा, एमएसबी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, सेवंथ डे एडवेंटिस्ट और मैरी पोसपिन्स स्कूल के करीब 400 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
उम्मीद के अनुरुप है रिजल्ट
रिजल्ट उम्मीदों के अनुरुप है। 8 से 10 घंटे पढ़ाई की थी। स्कूल की पढ़ाई के अलावा खुद के भी नोट्स तैयार किए थे। मेरे पसंदीदा विषय मैथ्स और साइंस है। मुझे मैथ्स, सायंस, सोशल सायंस और फिजिकल एजुकेशन में पूरे नंबर मिले है। मेरे पिता डॉ.मौजेश अग्रवाल सेंटल ग्राउंड वॉटर बोर्ड मंे कार्यरत है। मम्मी टीनू अग्रवाल की रिसर्च कंसलटेंसी है। माता-पिता ने पढ़ाई में पूरा सहयोग किया। अब आगे मैं रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहता हूं। लक्ष्य आईआईएससी बैंगलोर में जाने का है। इसके लिए किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की परीक्षा दूंगा। सफलता के लिए यही कुंजी है कि नियमित पढ़ाई करते रहें।
और पढे : CBSE Class X results : Nagpur’s BKVV’s Arya stands first in Vid