नागपुर : ग्लोबल ट्रस्ट के सेटरडे क्लब, नागपुर चैप्टर की ओर से सोमवार को मेयो अस्पताल के पास निशुल्क आम पना वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की ओर से शहर में जारी हीटवेव के दौरान लोगों को गर्मी और लू से राहत पहुंचाने के उदेश्य से आयोजित कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने लोगों को पना बांटा। बड़ी संख्या में लोगों ने आम पना का लाभ लिया। दोपहर की गर्मी में आवश्यक कार्यों के लिए घर से बाहर निकले लोगों के लिए यह बड़ी राहत की तरह था।
और पढिये : भरघोस गुणांचा प्रवेशांवर परिणाम नाही