नागपुर : योग शास्त्र भारत की संस्कृति और इतिहास का प्रतीक है। इसे विश्वभर में मान्यता दिए जाने के साथ ही इसका नियमित अभ्यास किया जाना चाहिए। जब योग समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा तभी स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिलेगी।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित योग करना जरूरी है। यह बात मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कही। नागपुर महानगर पालिका एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन यशवंत स्टेडियम में किया गया। यहां श्वेत परिधानों में लोग योग करने पहुंचे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ‘योगसूत्र वे ऑफ लाइफ’से हुआ। इस अवसर पूरा परिसर “कराओ नियमित योगासन’ के स्वर से गूंज उठा। मंच पर महापौर नंदा जिचकार, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, स्थायी समिती सभापति प्रदीप पोहाणे, विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, जिला अधिकारी अश्विन मुद्गल, मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर, जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल के कार्यवाह राम खांडवे आदि उपस्थित थे।