थकित बिलो के भुकतान के लिए मनपा के सामने कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदर्शन

Date:

नागपुर :- आज मनपा कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय नायडू के अध्यक्षता मे महापौर नंदा ताई जिचकार और स्थाई समिति अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा व मनपा आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंग से भेंट कर महीनों से थकित बिलो के भुकतान के बाबत निवेदन दिया गया ।
शिष्टमंडल का आरोप है की इसके पहले भी कई बार एसोसिएशन की ओर से निवेदन दिया गया किन्तु भुकतान नहीं हुआ।
एक तो भुकतान नही हुआ उस पर नगरसेवक नए काम करने हेतु एव लेनदार पुराने पेमेंट हेतु परेशान कर रहे हैं, इस वजह से ठेकेदार असमंजस की स्थिति में है। आलम ये है की ठेकेदार के व उनके कर्मचारियों के बच्चों की फीस के पैसे की भी परेशानी झेल रहे हैं। कई ठेकेदार इलाज के पैसे भी नहीं जुटा पा रहे हैं। इस तरह की बत्तर हालात ठेकेदारों ने पहले कभी नहीं देखी जिसके वजह से ठेकेदारों के बुरे दिन आ गए है I ठेकेदार वैसे ही पुराने VAT-GST, रॉयल्टी व EPF जैसे विषयों को लेकर परेशान है। आखिरकार ठेकेदारों का सब्र का बांध टूटा व उन्होंने नागपुर महानगर पालिका (मनपा) परिसर में जमकर नारेबाजी कर फलक का प्रदर्शन किया I इसके बाद कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने सभा मे सर्व सम्मति से काम बंद करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसरपर उपाध्यक्ष प्रकाश पोटपोसे, सचिव संजीव चौबे, अनंत जगनित, सुरेश गेडाम, नरेंद्र हटवार, विनोद मड़ावी, विनय घाटे, प्रशान्त ठाकरे, रफ़ीक़ अहमद, युवराज मानकर,हाजी नाज़िम,किशोर नायडू, राहुल शेंडे, पी.जी वाघमारे, राजू ताजने, अमित करने,अमोल पुसदकर, विनोद दण्डारे, नंदू थोठे, आफताब, अखिल नागरारे, दीपक अदमने, आतिश गोटे, कैलाश सूर्यवंशी, राजेश चौरे, प्रशांत मारचतीवार, अनंत भिवापुरकर, रिंकू सिंग, चंदू सीरिया, संजय पिसे, राजु वनकर, जिया जगदीश, हाजी परवेज़, लीलाधर खैरकार, नितिन रड़के, नरेश बनिया, मनोज एल्चट्टीवार, राहुल अलोने, संजय रामटेके, अभय विरखेड़े, महेन्द्र मड़के आदि उपस्थित थे।
Abhijit
Abhijit
I do marketing and I have 3 passions: People, Travel and Social Media. I try to make articles more practical, full of great advice, inspiring ideas. I'm likely geeking out over, films, technology, sports, politics.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related