नागपुर :- उपराजधानी में जल्द शुरू होनेवाले महामेट्रो के “माझी मेट्रो” में शहर और विदर्भ के युवाओ को नौकरी दी जाय और स्टेशन पर बनाये गए सभी दुकाने शहर के छोटे बड़े व्यापारीयो को ही दिए जाय इस मांग को लेकर मंगलवार को विदर्भ राज्य आंदोलन समिति, नागपुर युवा आघाडी एव युवा टायगर फ़ोर्स के सेकड़ो कार्यकताओ की ओर से आंदोलन कर नारेबाजी की गई।
यह आंदोलन सिविल लाइंस स्थित महा मेट्रो के कार्यालय के सामने में किया गया । अब उपराजधानी के लोगो को शहर की जमीने और प्लाट खरीदी – बिक्री करते समय एक टका टैक्स मेट्रो को देना होगा । हजारो करोड़ के विकास कार्य के लिए शहरवासियों से टैक्स वसूल किया जाएगा जिसके लिए नागपुर-विदर्भ के बेरोजगार युवाओ को सबसे पहले मेट्रो में नौकरी मिलनी चाहिए ऐसी मांग को लेकर राम नेवले के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया ।
और पढे : नागपुर सहित महाराष्ट्र के 17 शहरों की हवा हो रही है जहरीली