नागपुर :- शहर के तहसील थाना अंतर्गत डकैती की योजना बनाते तीन आरोपीयो को पुलिस ने धर दबोचा | प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 10 बजे पुलिस गस्त वाहन को गुप्त सूचना मिली की गार्ड लाइन, रेलवे हाउस क्लब सभागृह की गली में कुछ आरोपी दिखाई दिए | सूचना के आधार पर दो पंच और कोतवाली का स्टाफ पहुंचा | वहा कुल ६ आरोपी डकैती की फिराक में बैठे नजर आये पुलिस ने उन्हें धर दबोचने की कोशिश में तीन आरोपी पकड़े गए और मौका पाकर तीन आरोपी अंधेरे का फ़ायदा लेकर भागने में कामयाब हो गए |
पकड़े गए आरोपियों से एक होंडा एक्टिवा मोपेड MH 49, AW 0105, कीमत करीबन 30 हजार, एक रॉयल इन्फिल्ड बुलेट MH 49,TC, 068 कीमत 1, 30000, मेड इन जापान का एक पिस्टल, दो ज़िंदा कारतूस कीमत करीबन 10,100 रु. गुप्ति, नायलोन रस्सी, मिरची पावडर, सहित 6500 नगद ऐसा कुल एक लाख 76 हजार 750 रुपये का माल आरोपियों से जप्त किया गया |
पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद इमरान उर्फ़ सोनू भाई वल्द मो. आसिर 32 मोमिनपुरा सैफी नगर, सैयद काशीक अली वल्द अब्दुल हनीफ 19 , राजू बेकरी के पास, नालसाहब चौक, कसाबपुरा और निहाल अहमद वल्द अनीस अहमद 19 मोमिनपुरा हापीज बेकरी के पीछे है | इन तीनो को गिरफ्तार किया गया | फरार आरोपी सानु 22, शारिक 21, जावेद की तलाश पुलिस कर रही है | पकड़े गए आरोपियों पर 399, 402, कलम के साथ आर्म एक्ट सहकलम 135 म पो का के अंतर्गत गुनाह दाखिल किया गया है |
अधिक वाचा : जवळ अवैधरित्या शस्त्रे बाळगल्याप्रकरणी ३ आरोपींना अटक