नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर विपक्षी महागठबंधन पर हमला बोला है| प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 चुनाव के लिए विपक्ष के संभावित गठबंधन को तेल और पानी का मेल बताया है, जिसमें ना तेल काम का रहता है और ना ही पानी|
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता ने हमारे ऊपर एक राज्य के बाद दूसरे राज्य में भरोसा जताया है| विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इन पार्टियों के पास बहुत टाइम था लेकिन ये सभी पार्टियां भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, कुशासन में लगी रहीं|
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता जान गई है कि जाति, वर्ग, समुदाय और धर्म आधारित उनके चुनावी अंकगणित का ‘हमारी विकास की केमिस्ट्री’ से कोई मुकाबला नहीं है| विपक्षी गठबंधन के मुकाबले एनडीए की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री कहते हैं कि ये मजबूरी का गठंबंधन नहीं है और इसीलिए लोगों को हमपर भरोसा है|
प्रधानमंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि जनता को सिर्फ विकास चाहिए और जनता जानती है कि उनके सपनों को सिर्फ बीजेपी और एनडीए सरकार की पूरा कर सकती है| आज करोड़ों परिवार सकारात्मक बदलाव को महसूस कर रहे हैं| विपक्ष की मजबूरी है मोदी बनाम महागठबंधन बनाने की, इसके सिवा उनके पास कोई चारा नहीं है|
और पढे : देश का सबसे बड़ा घोटाला है, राफेल डील – कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी