पायल साहू ने जीता “मिस इंडिया 2019” का ताज

Date:

नागपुर : शहर की पायल साहू ने “मिस इंडिया डीसी ब्रांड एंबेसेडर 2019” का ताज जीत लिया है। कार्यक्रम का आयोजन देहरादून में किया गया। उन्होंने मिस्टर एंड मिसेज इंडिया डीसी ब्रांड एंबेसेडर 2019 के ऑडिशन में भाग लिया। उनका अंतिम दौर के लिए चुनाव किया गया। ब्यूटी पेजेंट मे जज की भूमिका में सूफी डबरी, अनु डागर, श्रेता त्यागी व कुलदीप शर्मा थे। पायल अपनी सफलता का श्रेय इमरान खान, माता भारती और पिता बाबला को देती हैं। उन्होंने कहा कि मिस यूनीवर्स का खिताब प्राप्त करना उनका अगला लक्ष्य है।

और पढिये  : “ग्रीन क्रूड ऑइल” से विदर्भ और देश समृद्ध बनाऊंगा : गडकरी

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related