बिना इजाजत पेड़ काटने पर मेडीट्रिना को नोटिस जारी

Date:

नागपुर : मेडीट्रिना इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस सटे पेड़ों को बिना इजाजत काटने के मामले में नागपुर महानगरपालिका ने मेडीट्रिना को नोटिस जारी किया । पेड़ों की कटाई के दौरान ही मनपा द्वारा कार्रवाई करने से कटाई रोक दी गई ।

बता दे कि मेडीट्रिना परिसर के पास तकरीबन 16 पेड़ मौजूद है जिनमें से 4 पेड़ों की कटाई की जा रही थी जिसको देखते हुए एक जागरूक नागरिक ने इसकी शिकायत ग्रीन विजन फाउंडेशन को की ।इसके बाद संस्था के कोऑर्डिनेटर ने मनपा विभाग के उद्यान विभाग को इसकी जानकारी दी ।उद्यान विभाग के सलाहकार सुधीर माटे व सुधीर नागमोटे ने घटनास्थल पर पहुँच कर पेड़ की कटाई रुकवा दी ।

गौरतलब है कि नियम अनुसार पेड़ काटने के लिए अनुमति लेना आवश्यक है । अर्बन ट्री एक्ट के अनुसार इसके लिए नागपुर मनपा से इसकी इजाजत ली जानी चाहिए | इसके अनुसार एक पेड़ काटने के बदले 5 पौधे लगाना होगा और ₹5500 का जुर्माना भरना होगा ।

By Apurva Nayak

और पढे : नागपूर रेल्वे स्थानकावर ‘वन एंट्री वन एक्झिट’ सिस्टम लागू

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related