नागपुर :- शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से नागपुर में बढे हुवे पेट्रोल – डीझल के दाम को लेकर गुरुवार को सरकार के विरोध में गाडी बेचो आंदोलन किया गया | हर आये दिन होनेवाले पेट्रोल, डीझल और गैस ईंधन की मूल्यवृद्धि में आम जनता हलाकान हो रही है जिसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रह चुके अनिल देशमुख के नेतृत्व में और जिलाध्यक्ष अनिल अहिरकर के उपस्थिति में संविधान चौक पर यह अभिनव आंदोलन किया गया |
राका ने सरकार पर आरोप किया है की भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जनता को ३५ रुपये प्रति लीटर के भाव से पेट्रोल देने का आश्वासन दिया था | किन्तु जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आयी है तब से चार सालो में ईंधन के भाव लगातार बढ़ रहे है | मोदी सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर जनता के साथ विश्वासघात किया है | साथ ही हर जीवन आवश्यक वस्तुए की कीमत भी लगातार बढ़ रही है जिससे आनेवाले समय में जनता सरकार को उनका असली चेहरा दिखाएगी | इस अभिनव आंदोलन में राका के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर सहित नूतन रेवतकर, श्रीकांत शिवणकर, कादिर शेख, जतिन मलकान, मिलिंद मानापूरे, रविंद्र इतकेलवार, शैलेश पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुवे थे |