नागपुर. इस वर्ष मानसून समय से पहले दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मानसून केरल में इसी महीने की 27 तारीख तक पहुंच जाएगा. केरल में आने के बाद नागपुर यानी विदर्भ में तक आने में आमूमन 10 दिनों का वक्त लगता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 से 10 जून के बीच इस वर्ष मानसून सिटी में दस्तक दे सकता है. बताते चलें कि मुंबई में मानसून आने के 24 से 48 घंटों में नागपुर में मानसून का आगमन होता है.
मुंबई में अगर 5 जून तक आगमन हुआ तो 7 जून तक यहां मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. कुछ वर्ष पूर्व तक यहा मानसून की लेटलतीफी भी रही है. 25 जून तक मानसून आया करता था. बीते 2 वर्षों से जून के 12 से 18 तारीख तक मानसून ने दस्तक दी. इस बार जल्द ही बारिश शुरू होगी. वहीं मानसून पूर्व बारिश तो इसी महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. 24-25 मई से प्री मानसून बारिश शुरू हो जाएगी. इस महीने आंशिक बदली के साथ बीच-बीच में हल्की व मध्यम बारिश के आसार तो अभी से बने हुई हैं.
फिर हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग ने दो दिनों के बाद सिटी में फिर हीट वेव की चेतावनी दी है. विभाग ने संभावना जताई है कि 20 और 21 मई को दो दिन उष्ण लहर एक बार फिर कहर ढाएगी. दो दिनों का तापमान 45 या उससे ऊपर भी हो सकता है. बीते दो दिनों से सिटी में मौसम बदलाव के चलते तापमान में कमी आई थी. सोमवार को तो अधिकतम तापमान 39.4 डिसे दर्ज किया गया लेकिन 24 घंटों में ही तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को विभाग ने सिटी का अधिकतम तापमान 43.4 डिसे दर्ज किया. एक ही दिन में तापमान तेजी से बढ़ने के चलते फिर गर्मी बढ़ गई है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28.5 डिसे दर्ज किया गया.
2 दिन फिर बारिश
आगामी 48 घंटों में सिटी में आंशिक बदलीभरे मौसम के साथ 1-2 स्पैल की हल्की बारिश की संभावना भी विभाग ने जताई है. यानी 18 व 19 मई को धूपछांव का मौसम रहेगा और तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है. 22 व 23 मई को भी आंशिक बदराया मौसम रहने के आसार है. इस पूरे सप्ताह सिटी का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिसे और न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिसे के बीच बना रहने के संकेत विभाग ने दिये हैं.