नागपुर : राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से राज्य सरकार के महाडीबीटी स्कॉलरशीप पोर्टल पर जरूरी डेटा अपलोड नहीं करने के कारण विवि के करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति लंबित है। तीन महीने से विद्यार्थी और कॉलेज प्रतिनिधि नागपुर विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं। दरअसल विद्यार्थियों को महाडीबीटी पर ऑनलाइन आवेदन भरना होता है। विद्यार्थी अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के इस्तेमाल से आवेदन भरते हैं। लेकिन आवेदन भरने के लिए जरूरी है कि विश्वविद्यालय पोर्टल पर इसकी सूची उपलब्ध कराए, कि किस पाठ्यक्रम के लिए वे कितनी परीक्षा फीस लेते हैं।
इस कारण से विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं भर पा रहे हैं। इधर विद्यार्थी छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान हैं, तो संस्थाएं इसलिए क्योंकि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से शिक्षकों के वेतन रुके हुए हैं। जानकारी के अनुसार राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों ने तो यह प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन नागपुर विवि ने अभी तक इस दिशा में सक्रीयता नहीं दिखाई है। दरअसल इस पोर्टल पर साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मसी जैसे पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए आवेदन भरने की सुविधा है। इस मामले में विवि के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल हिरेखण ने जल्द ही पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने का भरोसा दिलाया है।
और पढिये : प्रियंका त्रिवेदी मिस सुपर आइकन