नागपुर : मेट्रो के गड्डीगोदाम ट्रिपल डेकर की डिजाइन तैयार हो गई है। इसे रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन एनएचआई से अभी सहमति नहीं मिली है। इससे इसका काम अटका हुआ है। इससे मेट्रो के विकास में बाधा पहुंच रही है। नागपुर शहर में वर्तमान में एयरपोर्ट से लेकर अजनी तक डबल डेकर बनाया गया है। इसी परियोजना में एक ओर डबल डेकर साकार होनेवाला है। जो एलआईसी चौक से कड़बी चौक तक रहेगा।
इस डबल डेकर के बीच में रेलवे ओवर ब्रिज आ रहा है, लिहाजा जब यहां डबल डेकर साकार होगा, तो वह ट्रिपल डेकर की तरह दिखेगा। शहर में मेट्रो का काम 4 रीच अंतर्गत हो रहा है। उपरोक्त डेकर रीच-2 में होगा।यह 2019 में साकार हो जाएगा। इस ट्रिपल डेकर में रेलवे व एनएचआई का आवागमन रहने से दोनों विभागों की सहमति लेना जरूरी है। रेलवे ने हामी तो भर दी है, लेकिन एनएचआई ने हामी नहीं भरी है।
और पढिये : 72 एकड़ में साढ़े 5432 पौधे लगाकर महा मेट्रो ने बनाया लिटिल वुड