शहर में शुरू हुई मराठी फिल्म प्लस माइनस की शूटिंग

Date:

नागपुर : नागपुर शहर शूटिंग का केंद्र बन चुका है। खापरखेड़ा के पास भानेगांव उपासे ले-आउट परिसर में मराठी फिल्म “प्लस माइनस‘ की शूटिंग भी की जा रही है। फिल्म का दग्दर्शन कुंदन साद द्वारा किया गया है। फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका ‘नाल’ और ‘झुंड’ में काम कर चुके गणेश देशमुख निभा रहे हैं।

शूटिंग के मुहूर्त पर फिल्म निर्माता नितीन चौहान, सहायक दिग्दर्शक समीर वेलेकर, आशाीष उपासे, जय सिंह जालंदर, भीमराव आवले, नारायण उपासे, रवींद्र चिखले, पुरुषोत्तम चांदेकर, अरुण महाजन, दीपक जालंदर, श्रीराम साद, दिवाकर घेर आदि उपस्थित थे। शुरुआत गणेश प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर खापरखेड़ा औष्णिक विज केंद्र के मुख्य अभियंता राजेश पाटील फिल्म के कलाकारों को शुभकामनाएं दी। संचालन सुनील जालंदर ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिक अभिषेक चिंचोलकर, अक्षय सावरकर, सौरभ भांडारकर, राहुल भुते, आकाश भररे, राहुल भोयर, मंगेश रामटेके, अक्षय येवले, हिमांशु भांडारकर, ओमप्रकाश साद आदि उपस्थित थे।

और पढे : महापौर चषक अ.भा. नृत्य स्पर्धा ९ व १० फेब्रुवारीला

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related