नागपुर : रामटेक लाेकसभा क्षेत्र से शिवसेना भाजपा के उम्मीदवार कृपाल तुमाने ने प्रचार की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को वे सपत्निक गढ़ मंदिर पहुंचे। श्रीराम दर्शन के बाद वे प्रचार कार्य में जुट गए। गौरतलब है कि गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद सभी उम्मीदवारों का विधिवत प्रचार शुरू होगा। तुमाने के साथ रामटेके के विधायक मलिकार्जुन रेड्डी, खनिज विकास महामंडल के अध्यक्ष आशीष जैस्वाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव पोतदार, शिवसेना जिला प्रमुख संदीप इटकेलवार, विवेक तुरक, बिकेंद्र महाजन, सुमित कोठारी, धर्मेश भागलकर, चौधरी ताई, बेबीताई धुर्वे, रश्मि काठीकर, योगिता गायकवाड, संजय मुलमुले, राजेश ठाकरे, नरेश धोपटे व अन्य उपस्थित थे।
और पढे : राहुल गांधींच्या उपस्थितीत उर्मिला मातोंडकरने केला काँग्रेसमध्ये प्रवेश