Jio Phone 2 की अगली सेल 30 अगस्त को

Date:

नई दिल्ली : Jio Phone 2 के लिए 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे पहली फ्लैश का आयोजन किया गया। इस सेल में नया Jio फोन 2 करीब आधे घंटे तक बिक्री के लिए उपलब्ध था।

जियो अपने नए फीचर फोन को फ्लैश सेल मॉडल के तहत उपलब्ध करा रही है। Jio.com पर आए नए बैनर से खुलासा होता है कि जियो फोन 2 के लिए अगली सेल 30 अगस्त, गुरुवार को होगी। बुधवार की तरह ही 30 अगस्त को होने वाली फ्लैश सेल भी दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। बता दे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 41वीं सालाना आम बैठक में जियो फोन 2 और Jio GigaFiber का ऐलान किया था।

Jio Phone 2 की कीमत
जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है और कंपनी अपने पहले 4जी फीचर फोन के साथ रिफंड जैसा कोई विकल्प नहीं दे रही है।

Jio Phone 2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
जियो फोन 2 में 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले है और यह ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। Jio Phone में 512 एमबी रैम व 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन में 2 मेगापिक्सल रियर व वीजीएस फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन काई ओएस पर चलता है। इसे पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जियो फोन 2 में वॉयस कमांडिस के लिए एक अलग बटन दिया गया है जिससे गूगल असिस्टेंट तुरंत ऐक्टिवेट हो जाता है। फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स हैं।

पिछले साल आए Jio फोन से तुलना करें तो नए जियो फोन में काफी कुछ अलग है। इसमें ब्लैकबेरी के फोन्स की तरह 4-वे नेविगेशन बटन्स दिए गए हैं। डिस्प्ले पहले से बड़ी है और हॉरिज़ॉन्टल व्यू सपॉर्ट करता है। Jio Phone 2 वॉट्सऐप और यूट्यूब जैसे सपॉर्ट भी मिलेंगे।

और पढे :  प्ले स्टोर से गूगल ने हटाए 7 लाख खतरनाक, फर्जी एप्स

Abhijit
Abhijit
I do marketing and I have 3 passions: People, Travel and Social Media. I try to make articles more practical, full of great advice, inspiring ideas. I'm likely geeking out over, films, technology, sports, politics.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जैन क्लब नागपुर की सर्वसाधारण सभा संपन्न

जैन क्लब, नागपुर की वार्षिक सर्वसाधारण सभा हाल ही...

Muzigal Launches Its Music Academy in Dharampeth, Nagpur

Muzigal launches its 1st Academy more academies will...

Fadnavis Bets Big on ‘Ladki Bahin Yojana’ as Maharashtra Prepares for Crucial Polls

As the political stage in Maharashtra heats up ahead...