नागपुर : जायस्वाल शिक्षण समिति, नागपुर के स्वर्ण महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में साल भर विविध कार्यक्रमको का आयोजन किया गया है । जिसके अंतर्गत आनेवाले १६ नवम्बर को सुबह १० बजे समिति के प्रथम पड़ाव का शुभारंभ शहर के कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में होने जा रहा है । समिति के प्रथम पड़ाव का उट्घाटन प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के हाथो होगा । वही मुख्य अतिथि राजिव गांधी राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा प्रबंधन उपनियंत्रक पेटेंट्स एंड डिजाइंस के डॉ. पंकज बोरकर भी उपस्थित रहेंगे ।
बता दे इन ५० वर्ष में समिति ने समाज के ४७५ जरूरतमंद छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति व बिना ब्याज के शिक्षा ऋण उपलब्ध कराये है । समिति ने गत ५० वर्षो में शिक्षा, साहित्य कला व्यक्तिमत्व विकास के लिए कई कार्य किये है । १६ नवम्बर को उट्घाटन के पश्चात ११.३० बजे जायस्वाल शिक्षण समिति के अध्यक्ष जगदीश किशोर कमल जायस्वाल, समिति के कार्यो के सबंध में विचार व्यक्त करेंगे । उसके उपरांत समारोह के अध्यक्ष सुनील बिहारीलाल जायस्वाल का मार्गदर्शन होगा । इस मौके पर डॉ पंकज बोरकर “बौद्धिक सम्पदा के अधिकार का महत्त्व” इस विषय पर उद्बोधन करेंगे, ऐसी जानकारी समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में दी है ।