गणेश टेकड़ी मंदिर में 1101 किलो के लड्डू का महाभोग लगाया गया

Date:

नागपुर :- विदर्भ के उपराजधानी के जाने माने गणेश टेकड़ी मंदिर में बुधवार की सुबह 1101 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया। इस दौरान संतरानगरी की कई खास हस्तियां और भास्कर ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे। बता दे मंगलवार को यह विशाल लड्डू बनाने का कार्य शुरु हो गया था। इस काम में सेवक शिद्दत से जुटे थे।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दैनिक भास्कर अपने सफलतम 16 साल के उपलक्ष्य में श्री गणेश टेकड़ी विराजित गणपति बाप्पा के चरणों में 1101 किलो के लडडू का महाभोग अर्पण किया है। इस महाभोग कार्यक्रम में हजारो भक्तो ने प्रसाद का लाभ लिया बुधवार, दोपहर 12:00 बजे के बाद से प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया l

अधिक वाचा : नागपुर रेल्वे स्थानकावर मोबाईल चोराला फिल्मी स्टाईलने अटक

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related