नागपुर : सर्वधर्म समभाव, गो-रक्षा, देशभक्ति, पानी और वृक्ष बचाओ का संदेश लेकर साइकिल से देश भ्रमण पर निकले नागराज गौड़ सोमवार को संतरानगीर पहुंचे। वे प्रतिदिन 80 से 90 किमी की यात्रा करते हैं।
नागराज डेढ़ वर्ष में 8 राज्यों का भ्रमण करते हुए शहर में आए हैं। उन्होंने बताया कि वे कई बार बॉलीवुड में भीड़ का हिस्सा भी बन चुके हैं। यात्रा के दौरान जो भी लोग उनसे मिलते हैं, उन्हें अपना संदेश देकर आगी की यात्रा पर निकल पड़ते हैं। वे कर्नाटक के हासन के रहने वाले हैं।
नागराज ने बताया कि बचपन से ही उन्हें बालिवुड में जाने का शौक था, इसलिए वे मुंबई चले गए, लेकिन फिल्माें में काम नहीं मिला। उनकी किसी पहचान वाले से बात हुई, तो उसने कहा कि फिल्म में जो भीड़ दिखाई जाती है, उसका हिस्सा बन सकते हो। उसके बाद उन्हें भीड़ में खड़े रहने का ही कार्य मिला।
50 वर्षीय नागराज ने बताया कि जीवन में खाने-कमाने के अलावा और भी कुछ करना चाहिए, इसलिए समाज के लिए कुछ करने का सोच कर साइकिल यात्रा करने की ठानी। अब इस यात्रा के माध्यम से सर्वधर्म समभाव, वृक्ष और जल बचाने आदि का संदेश दे रहे हैं। नागराज ने बताया कि दिसंबर 2017 से मुंबई से साइकिल यात्रा की शुरुआत की। सनातन धर्म के आधार पर देश में सर्वधर्म समभाव की भावना स्थापित करने का काम कर रहे हैं।
साइकिल भ्रमण में उनके द्वारा गो-रक्षा, देशभक्ति, विश्व शांति, पानी बचाओ, वृक्ष बचाओ का संदेश दिया जाता है। मुंबई से यात्रा प्रारंभ कर वे गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश की यात्रा कर वे नागपुर पहुंचे हैं। खास बात यह है कि इलाहाबाद में कुंभ के मेले में 20 दिन तक रुक कर वहां भी लोगों को यही संदेश देते रहे।
और पढिये : MHT-CET निकाल जाहीर ; मुंबईची किमया, अमरावतीचा सिद्धेश टॉपर