नागपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक फिल्म का पोस्टर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र मोदी तथा विवेक ओबेरॉय ने केन्द्रीय मंत्री के निवास स्थान पर लांच किया। पोस्टर पर लिखा आ रहे दोबारा पीएम नरेन्द्र मोदी, अब कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी के निर्देशक उमंग कुमार भी उपस्थित थे। पीएम मोदी के जीवन पर आधारित यह बायोपिक 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन चुनावी माहौल को देखते हुए चुनाव आयोग ने हस्तक्षेप करते हुए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। अब यह फिल्म मतगणना के दूसरे दिन 24 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी में नरेन्द्र मोदी के जीवन की कहानी बताई गई है। जिसमें बचपन से लेकर पीएम बनने का सफर दिखाया गया है। अभिनेता विवेक ओबेरॉय का कहना था कि यह रोल बहुत ही चैलेजिंग था। पीएम का किरदार निभाते समय बहुत प्रेशर था। लेकिन चैलेंज एक्सेप्ट कर सक्सेस होने का मजा ही कुछ ओर है। पीएम नरेन्द्र मोदी फैमिली फिल्म है।
अधिक वाचा : नागपुर के प्रणय बांडबुचे ने की एवरेस्ट फतह