नागपुर : ‘ब्लू व्हेल’ ऑन लाईन सूसाइड गेम के जाल में फंसकर जान गंवाने वाली छात्रा मानसी के कमरे के भीतर ड्राइंग बुक में सूसाइड गेम मोमो के जैसा चित्र मिला है। पीड़ित मानसी के पिता और अन्य परिजनों ने एक बार फिर मानसी की मौत ऑन लाइन गेम के चक्कर में आत्महत्या करने की बात कही है, इस मामले में पुलिस ने मानसी का मोबाइल भी जब्त किया है। मामले की के तह तक जाने के लिए अब मानसी के मोबाइल को फोरेंसिंक लैंब और साइबर सेल के पास भेजा जाएगा। मोबाइल की जांच के बाद इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
नरेंद्र नगर स्थित संत साईकृपा सोसायटी निवासी मृतक मानसी जोनवाल (१७) के कमर के भीतर ड्राइंग बुक में मोमो जैसा चित्र मिला है। जो कि मानसी ने अपने हाथ से बनाया है। जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले मानसी ने अपने वाट्अप नंबर पर ऑन लाइन गेम के चित्र की डीपी भी रखी थी। घटना के पूर्व मानसी ने पिज्जा आर्डर किया था, जो कि उसने अपनी मां नलीनी के साथ खाया था। उस समय मानसी की पिता से फोन पर बात भी हुई थी।
दोपहर करीब तीन बजे मानसी बल्ली को दूध पिलाने अपने ऊपरी माले पर स्थित कमरे में गई। उसके बाद वह नीचे नही आई। शाम करीब साढे़ पांच-पांच बजे अशोक घर पर आए। उस समय उनके कारोबार से जुडे लोग भी उनसे मिलने आए थे। इस बीच पत्नी नलीनी ने अशोक को बताया कि मानसी बहुत देर से ऊपरी माले पर स्थित कमरे में गई है, लिहाजा अशोक ने ऊपर जाकर देखा तो अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज देने पर भी जवाब नहीं मिलने से अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ दिया गया। मानसी को फांसी पर लटका पाकर अशोक के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
संगीत और गाना गाने में रुची रखने वाली मानसी सोशल मीडिया पर सक्रिय थी। जिसके लिए मानसी ने यू ट्यूब पर अपना चैनल भी बनाया था। इंस्टाग्राम और यू ट्यूब पर उसने खुद के गाए हुए कई गाने भी अपलोड किए थे। मानसी के मित्र परिवार की भी लंबी फहरिस्त है। इकलौती संतान होने से माता-पिता का भी मानसी से मित्रता जैसा व्यवहार था। इस कारण अपना मनपसंद काम करने और कही भी आने-जाने के लिए मानसी को कोई रोक टोक नहीं थी। इसके बावजूद मानसी द्वारा फांसी लगाना ऑन लाइन गेम की तरफ इशारा करता है।
और पढे : ‘ब्लू व्हेल’ के जाल में फंसकर मानसी ने की आत्महत्या : सनसनीखेज खुलासा