नागपुर : दपूम रेलवे नागपुर मंडल की आरपीएफ टीम ने विशेष मुहिम चलाकर टिकटों की कालाबाजारी करने वालों का भंडाफोड किया है। धंतोली इलाके में प्रभात टूर्स एंड ट्रैव्हल्स पर कार्रवाई कर 57 हजार की टिकटें व संसाधन जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया है। यह जानकारी बुधवार को मंडल सुरक्षा अधिकारी आशुतोष पांडे ने दी।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेन्स में वह बोल रहे थें। बताया कि टीम द्वारा गोंदिया, छिंदवाड़ा, नैनपुर, नागभीड़ क्षेत्र में भी कार्रवाई की है। कुल 3 लाख 55 हजार से ज्यादा की टिकटें व संसाधन जब्त किये हैं। साथ ही आरोपी को भी हिरासत में लिया है। इस वक्त असीस्टंट कमांडेंड ए.के. स्वामी, उपनिरीक्षक मुग्गीसुद्दीन उपस्थित थें। कार्रवाई में उपनिरीक्षक मो. मुगीसुद्दीन, प्रधान आरक्षक एस.एम. इंगले, प्रकाश रायसेडाम, आरक्षक आर.एस. बागडेरिया, इशांत दीक्षित, सुभाष आदवारे आदि शामिल रहे।
और पढिये : जहां नियमित शिक्षक नहीं ऐसे पाठ्यक्रम बंद होंगे : निर्णय पर कायम है विश्वविद्यालय