नागपुर : शनिवार से वेरायटी चौक इलाके में शुरू हो रहे मेट्रो के कामकाज के कारण सुरक्षा की दृष्टि से 15 दिनों तक बर्डी का उडानपुल बंद रहेगा। मेट्रो अपने रीच-2 अंतर्गत बर्डी से ऑटोमोटिव चौक की राह जोड़ने के लिए यह कवायद करने वाली है। इसके लिए ड्रोन की मदद से कामकाज पर नजर रखी जाएगी। रीच-1 बर्डी से खापरी व रीच-3 बर्डी से हिंगणा अंतर्गत अब तक 75 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा कर लिया है। इसी के साथ रीच-2 बर्डी से ऑटोमोटिव चौक व रीच-4 अंतर्गत बर्डी से पारडी का काम भी किया जाने वाला है। रीच-2 अंतर्गत होने वाले काम में मेट्रो की राह को सड़क से लगभग 19 मीटर की उंचाई पर राह बनानी है। यहां बर्डी का उडानपुल पहले ही बना है। ऐसे में इतनी उंचाई पर मेट्रो को अपनी राह बनाना पड़ रहा है।
दरअसल यह राह मुंजे चौक से जीरो माइल की तरह मोड़ते हुए रहने से यह काम ज्यादा चूनौतीपूर्ण है। मोड़ को जोड़ने के लिए 44 मीटर का काम करना है। जिसके लिए 230 मेट्रिक टन वजन के 3 गर्डर का इस्तमाल किया जाएगा। 24 घंटे चलनेवाला इस काम के दौरान दो क्रेन जिसमें एक की क्षमता 220 मेट्रिक टन है, वही दूसरी की क्षमता 400 मेट्रिट टन का उपयोग किया जाएगा।
और पढे : ‘स्मार्ट सिटी’ प्रकल्प अंमलबजावणीत नागपूर शहराचे अव्वल स्थान