दिशा महाजन बनीं मिस नागपुर

Date:

नागपुर : शहर की दिशा महाजन ने मिस नागपुर का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने यह सफलता सिने स्टेप द्वारा आयोजित जूनियर मिस एंड मिसेस सेंट्रल इंडिया-2019 ऑडिशन के सेमीफाइनल में प्राप्त की। फर्स्ट रनरअप श्रद्धा शेलके, सेकंड रनरअप रूतिका श्रीरामे रहीं।

ऑडिशन हैदराबाद, सातारा, पुणे, रायपुर, नागपुर, नाशिक, भोपाल में हुआ था, जिसमें 575 प्रतिभागी शामिल हुए थे।उनमें से 45 स्पर्धकों ने फैशन शो कॉन्टेस्ट में टैलेंट राउंड में अपना स्थान बताया। सेमीफाइनल में विजेता प्रतिभागी 21 जुलाई काे सुरेश भट सभागृह में आयोजित ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेगें।

फिल्म डायरेक्टर अनिल सहाने ने बताया कि सिने स्टेप द्वारा 7 जिलों में ऑडिशन लिया गया, जिसमें सेमीफायनल में पहुंचे स्पर्धकों ने फैशन शो के साथ अन्य राउंड में अपना टैलेंट दिखाया। कार्यक्रम में जज की भूमिका तृप्ति मेश्राम, अखलेश माने, वंशिता मेश्राम, नम्रता जयानी, अभिनेत्री कविता लांजेवार ने निभाई।

और पढिये : एंटरप्रेन्योर साहिल ने बनाई ई फनल और स्मार्ट डीजी डिवाइस

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related