नागपूर :- देश सहित उपराजधानी में आये दिन पेट्रोल और डीजल के बढते दाम को लेकर शहर कांग्रेस पार्टी की ओर से उपराजधानी में सरकार के विरोध में जमकर आंदोलन किया गया। यह आंदोलन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया गया जिसके पश्चात गेट को जबरदस्ती लांघकर कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में जा घुसे और सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे । कांग्रेस ने आरोप किया है की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होते हुवे भी देश में पेट्रोल, डीझल और गैस ईंधन की मूल्यवृद्धि हर आये दिन हो रही है । जिसका असर आम नागरिको के जीवन पर हो रहा है, जिसके वजह से आम जनता हलाकान हो रही है ।
यह आंदोलन शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे के नेतृत्व में किया गया इस मौके पर कांग्रेस नेता अभिजीत वंजारी सहित सेकड़ो कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल थे । कांग्रेस ने सरकार पर आरोप किया है की भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जनता को ३५ रुपये प्रति लीटर के भाव से पेट्रोल देने का आश्वासन दिया था । किन्तु जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आयी है तब से चार सालो में ईंधन के भाव लगातार बढ़ रहे है । मोदी सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर जनता के साथ विश्वासघात किया है । साथ ही रोज लगनेवाले जीवन आवश्यक वस्तुए की कीमत भी लगातार बढ़ रही है जिससे आनेवाले समय में जनता सरकार को उनका असली चेहरा दिखाएगी ।