नागपुर: कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन १३, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ रिलीज के दूसरे हफ्ते भी पर्दे पर अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई जारी रखने वाली ‘कबीर सिंह’ ने साल की दूसरी बड़ी फिल्मों को भी बखूबी रूप से पीछे छोड़ा है. हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म के प्रदर्शन पर आईसीसी वर्ल्ड कप का थोड़ा असर जरूर पड़ा है, लेकिन फिल्म की तुफानी कमाई अभी भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह ‘ ने बीते बुधवार यानी 3 जुलाई को करीब 8.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके जरिए ‘कबीर सिंह’ 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर करीब 206 करोड़ रुपए की कमाई वाली फिल्म बन चुकी है.
शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को समीक्षकों से ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15’ को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 22 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27 करोड़ रुपये, चौथे दिन 17 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 16 करोड़ रुपये, छठे दिन 16 करोड़ रुपये, सातवें दिन 15 करोड़ और आठवें दिन करीब 15 करोड़ नौवें दिन 16.50 और दसवें दिन 16.25 करोड़ और बारहवें दिन 17.75 करोड़ और तेरहवें दिन 9 करोड़ रुपए कमाए.
बता दें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मूवी ‘कबीर सिंह’ साउथ की ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है. हिंदी में बनाई गई इस फिल्म को भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही निर्देशित किया है. शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में फैन्स उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहिद ने सिरफिरे आशिक का किरदार निभाया है.
और पढिये : बच्चों ने लगाए 60 पौधे, सुरक्षा की ली शपथ