नागपुर : आनेवाले 28 सितंबर को ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन देशव्यापी हड़ताल करने जा रही है। यह हड़ताल ऑनलाइन दवाओं की बिक्री के विरोध में की जा रही है। जिसमे नागपुर डिस्ट्रिक केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन शामिल होकर इस देशव्यापी हड़ताल को समर्थन दे रहा है I ई- फार्मेसी को लागू करने ड्रग्स एंड प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के नियम 1945 में परिवर्तन करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा नोटीफिकेशन जीएसआर 817 को 28 अगस्त को किया है। इसके विरोध में एसोसिएशन ने 28 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। 27 सितंबर को रात 12 बजे से 28 सितंबर को रात 12 तक दवा कारोबार बंद रखा जाएगा। जिससे शहर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
नागपुर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कावड़कर एवं सचिव हेतल ठक्कर ने बताया कुछ समय से देखा जा रहा है कि कुछ व्यवसायिक घराने आईटी का उपयोग करते हुए इंटरनेट या वेब पोर्टल के जरिए दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं। जिससे रोगियों और उपभोक्ताओं के लिए किसी भी प्रारूप में यह ठीक नहीं है और यह किसी के जान से खिलवाड़ है I तथा यह ड्रग्स और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियम 1945 का उल्लंघन और अनदेखी है। इस बारे में हमारा संगठन इस प्रकार की विसंगति को लेकर कई बार मंत्रियों, डीसीजीआई, ड्रग टेक्नीकल एडवायजरी बोर्ड, सांसदों का ध्यानाकर्षित करा चुका है। किन्तु अब तक अपेक्षित कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। इस देशव्यापी हड़ताल में करीब देश के 8 लाख केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट शामिल होंगे I अगर नागपुर की बात करे तो इस हड़ताल की वजह से करीबन 2 से ढाई करोड़ का दवा व्यापार बंद रहेगा I