बीजेपी – जेडीयू की ५०-५० डील से एनडीए में हलचल

Date:

पटना : लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए बीजेपी- जेडीयू ने ५०-५० की डीलकर ली है | इस डील के बाद बिहार राजनितिक सरगर्मी तेज़ हो गई है | बीजेपी-जेडीयू की इस डील के बाद एनडीए के अन्य सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकसत्ता पार्टी व लोक जनशक्ति पार्टी ने बीजेपी पर सीटों के बंटवारे के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया है | इसी क्रम में आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात की है | हालांकि कुशवाहा ने यह दावा किया है कि अभी
तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है | कुशवाहा ने कहा वह अभी इस मामले में और कुछ कह नहीं सकते|

आनेवाले २०१९ लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू ने सीट शेयरिंग फार्मूला फाइनल कर लिया है | दोनों पार्टियाँ १७-१७ सीटों के लिए चुनाव में उतरेंगी | जबकि एलजेपी ४ सीटों व आरएलएसपी २ सीटों पर चुनाव | हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है |

बीजेपी- जेडीयू की डील के सामने आने के बाद एलजेपी व आरएलएसपी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया | शुक्रवार को कुशवाहा ने लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से मुलाक़ात की | केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके बेटे व सांसद चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव से फ़ोन पर बात की | हालांकि बाद में कुशवाहा ने इसे महज एक मुलाकात करार दिया | एलजेपी पार्टी से सांसद चिराग पासवान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ ही रहेगी |लोकसभा चुनाव २०१९ के पार्टियों ने गठबंधन की राजनीति में जोड़तोड़ करना अभी से शुरू कर दिया है |

– By Apurva Nayak

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Cloud Migration With Amazon Web Services: AWS Migration Services

Cloud migration refers to the process of relocating digital...

AWS Server Migration Service – Uses and Benefits

What is AWS Server Migration Service (SMS)? AWS server migration...

Holi 2025 in Nagpur: Find the Best Venues to Celebrate with Colors, Music, and Fun!

Holi 2025 in Nagpur is a celebration of a...

Maharashtra Farmers Demand Biotech Breakthroughs to Boost Cotton, Compete Globally

Nagpur : As the debate over biotechnology in Indian...