नागपूर :- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक एडवोकेट यशोमति ठाकुर के पिता चंद्रकांत उर्फ भैया साहब देशमुख का पार्थिव शरीर मुंबई से उपराजधानी के डॉक्टर बाबासाहब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया। जहां से उनका पार्थिव शरीर अमरावती के लिए रवाना किया गया ।
महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हवाई अड्डे पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन कर भैया साहब देशमुख इन्हे श्रद्धांजलि दी । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने उनके निधन पर दुख जताया है, चव्हाण हवाई अड्डे पर पहुंचकर उनके पार्थिव के अंतिम दर्शन किये ।
अमरावती जिले के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक एडवोकेट यशोमति ठाकुर के पिता चंद्रकांत उर्फ भैयासाहब देशमुख का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे मुंबई के सोमैया अस्पताल में भर्ती थे जहा उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार तड़के रात 1 बजे उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
शुक्रवार सुबह अमरावती के गणेडीवाल लेआऊट में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। दोपहर 11.30 बजे सिद्धिबांडी मोझरी में उनका अंतिम संस्कार होगा।
उनकी अंतिम यात्रा में राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पालकमंत्री प्रवीण पोटे, कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण, विपक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटील, माणिकराव ठाकरे, नितीन राऊत, बालासाहब थोरात समेत कांग्रेस के आला नेता उपस्थित रह सकते हैं।
और पढे : मुंबई-पुणे मार्गावर मदुराई एक्स्प्रेस चा डबा रुळांवरून घसरला