नागपुर : स्कूल के दिन जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। स्कूल के दिनों की हर सीख जीवन भर याद रहती है। यह बात कही बिग बी अमिताभ बच्चन ने, वे नागपुर स्थित ‘सेंट जान पाल’ स्कूल में एक समारोह में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने अपने बचपन की यादें ताजा की और स्कूल के अनुशासन की भी सराहना की।
पता हो शहर में पिछले महीने से फिल्म “झुंड” की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग के लिए ‘सेंट जान पाल’ स्कूल में पूरा सेट तैयार किया गया है । शूटिंग के दौरान स्कूल में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई यह बात बिग ने इस दौरान दोहराई। ‘सेंट जान पाल’ स्कूल के अलावा शहर की अन्य बस्तियों में भी फिल्म की शूटिंग की गई है।
फुटबाल कोच की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन गौरतलब है कि महानायक अमिताभ बच्चन नागपुर में फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग कर रहे हैं । सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक की आगामी फिल्म ‘झुंड’ में बच्चन एक फुटबाल कोच की भूमिका में नजर आएंगे जो गली-मुहल्लों के लड़कों की एक फुटबॉल टीम तैयार करते हैं।
झुंड फिल्म की कहानी शहर के फुटबॉल कोच विजय बारसे पर आधारित है। पूर्व पार्षद और हिस्लाप कालेज में शारीरिक शिक्षक रहे विजय बारसे ने शहर के गरीब और टैलेंटेड बच्चों को प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार किया है। झोपड़पट्टी से टैलेंट बाहर लाने के लिए वे कई प्रतियोगिता भी आयोजित करते रहे हैं। फिल्म की कहानी भी इसी पर आधारित है।
और पढे : Simmba Trailer : रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज