नागपूर: आयटक के सेकड़ो सदस्यों की ओर से शनिवार को शहर के संविधान चौक पर जेल भरो आंदोलन किया गया I जिसमे आंगनवाड़ी, बालवाड़ी, आरोग्य सेवक, आशा वर्कर, शालेय पोषण योजना में काम करनेवाली सेकड़ो कर्मचारी महिलाओं ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया I जिसके बाद रिजर्व बैंक चौक जाकर रास्ता रोको आंदोलन किया I उनके मानधन बढ़ाने की मांग को लेकर नागपुर जिले समेत पूरे राज्य की आंगनवाड़ी महिला सेविकाएं और मदतनिस की ओर से कामबंद आंदोलन किया गया I इस आंदोलन में शहर और नागपुर जिले और ग्रामी क्षेत्र से करीब ६०० महिला कर्मचारी शामिल हुई थी I जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने अपनी गिरफ्तारियां दीं I यह आंदोलन आयटक के प्रमुख श्याम काले के नेतृत्व में किया गया I नागपुर जिले में कुल मिलाकर 3403 आंगनवाड़ियां हैं, जिसमें से शहर में 981 और ग्रामीण भाग में 2422 आंगनवाड़ियां हैं I नागपुर जिले में करीब 60 हजार बच्चे आते हैं और इन बच्चों को शालेय पोषण आहार दिया जाता है I किन्तु सरकार की ओर से पूरा मानधन नहीं मिलने से सेविकाएं नाराज है I