युवती के स्कूटी को कार ने मारी टक्कर – मुख्यमंत्री के काफिले के वाहन से हुई टक्कर

Date:

नागपुर :- रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के शहर में कई व्यस्त कार्यक्रम थे | जिससे रोड से गुजरते वक्त उनके वाहन के काफिले की एक कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से युवती हादसे में बाल-बाल बची गई |

कार की स्कूटी को टक्कर लगते ही वह निचे गिर पड़ी। इस दौरान युवती को हल्की चोट भी लगी है। यह घटना जीपीओ चौंक की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। स्कूटी का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुवा है |

हादसा तब हुवा जब मुख्यमंत्री अपने सरकारी निवासस्थान रामगिरि जा रहे थे। तभी जीपीओ चौंक पर उनके काफिले की एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। अगर टक्कर तेज होती तो स्कूटी चालक किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी इस बात को मना नहीं किया जा सकता है | समाचार लिखे जाने तक युवती का नाम पता नहीं चल सका किन्तु स्कूटी का नंबर एम् एच ४९, एजी १५२० होने की जानकारी मिली है |

और पढे : शहर के पॉश इलाके में मोटी रकम लेकर चलाया जा रहा था सैक्स रैकेट : महिला सहित तीन गिरफ्तार

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related