अमेरिका के एक प्रतिष्ठित मंच ने दुनिया के टॉप के मार्शल आर्टिस्टों की लिस्ट जारी की है। विद्युत जामवाल अकेले ऐसे भारतीय हैं जो इस लिस्ट में जगह बना सके।
Vidyut Jammwal is making news… An international website has ranked him amongst the top martial artists in the world… Vidyut’s forthcoming film #Junglee readies for release on 5 April 2019… Produced by Junglee Pictures… Directed by Chuck Russell… Glimpses from the film: pic.twitter.com/qxhHsttKbk
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2018
विद्युत कहते हैं, ‘मेरे लिए यह सम्मान की बात है। ऐसा सम्मान मुझे इस बात के लिए प्रेरित करता है कि मैं और मेहनत करूं। यह पल मुझे भारतीय होने का गर्व महसूस करा रहे हैं।’
जामवाल का सपना है कि कलरिपयट्टु को दुनिया के सामने लाया जाए। फिलहाल उनका सपना पूरा होता दिख रहा है और इससे देश के लोगों को जश्न की वजह मिल गई है। विद्युत ने हाल ही में अपनी अगली एडवेंचर फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग खत्म की है जिसका निर्देशन मशहूर फिल्मकार चक रसल कर रहे हैं, जिन्होंने हॉलिवुड फिल्म ‘द मास्क’, ‘स्कॉर्पियन किंग’ और ‘द इरेजर’ का निर्देशन किया है।
जामवाल की सराहना करते हुए चंक रसल कहते हैं, ‘अच्छा लग रहा है। विद्युत उभरते हुए ऐक्शन स्टार के तौर पर दुनिया में मशहूर हो रहे हैं। विद्युत को कलरिपयट्टु मार्शल आर्ट की गहरी जानकारी है। उन्हें न सिर्फ इसके सिद्धांतों की समझ है जिसमें बचाव और लड़ाई शामिल है बल्कि इसका इस्तेमाल हेल्थ के लिए भी होता है।
रसल ने कहा, ‘विद्युत खूबसूरत चेहरे और कातिलाना चाल का एक दिलचस्प मिश्रण हैं। मैंने उससे बहुत कुछ सीखा और ‘जंगली’ फिल्म का किरदार बनाया है। बस अब इंतजार है कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखें।’ चक रसल से तारीफ पाने के बाद विद्युत कहते हैं, ‘चक के ऐसे शब्द मेरे लिए सोने पर सुहागा हैं। ‘जंगली’ में उनके साथ काम करना सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने मुझसे अब तक का मेरा सबसे बेहतरीन काम करवाया है। गौरतलब है कि जिस लिस्ट में विद्युत का नाम शामिल हुआ है उसमें अन्य इलरम चोई, स्कॉट एडकिन्स, मार्को जर्रोर, लतीफ क्राउडर, वू जिंग और जॉनी न्यूगेन जैसे मार्शल आर्टिस्ट शामिल हैं।