नागपूर :- योग गुरु बाबा रामदेव शनिवार की सुबह नागपुर पहुंचे| जिसके बाद रामदेव बाबा विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे, बाबा ने कहा कि राजनीति तो आंकड़ों का खेल है। सत्ता व विपक्ष में मु्द्दों पर आधारित बहस आवश्यक है किन्तु यह लोकतांत्रिक परंपरा के लिए शुभ संकेत है। रहा सवाल लोकप्रियता का तो समय ही तय करेगा कि 2019 में देश का दिल कौन जीतेगा। विमानतल से बाबा सीधे उमरेड रोड स्थित किसी भूमि को देखने गए थे,
जिसके पश्चात शहर के राजवाड़ा पैलेस में आयोजित युवा स्वावलम्बन सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे. पतंजलि की ओर से नागपुर में सम्पूर्ण महाराष्ट्र से स्वयंरोजगार हेतु युवा स्वावलम्बन सम्मलेन का आयोजन किया गया है जिसमे बाबा रामदेव युवाओ से चर्चा करेंगे, और विदर्भ में स्थित स्वदेशी से जुड़े उद्योग जो की बंद होने की कगार पर है ऐसे उद्योग को पुनः शुरू करने के बारे में युवाओ से चर्चा करेंगे, बता दे इस युवा स्वावलम्बन सम्मलेन में विदर्भ और महाराष्ट्र से करीबन २००० युवा शामिल होने आये है, रामदेव बाबा ने बताया कि उनकी संस्था में 11000 लोगों को नौकरी दी गई है। 2-3 महीने में और 11000 नौकरियां उपलब्ध होगी। आने वाले समय में पतंजलि के माध्यम से 5 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। पतंजलि समूह के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने को वे राजनीति नहीं मानते हैं।