नागपुर : ‘कैफे कॉफी डे‘ (CCD) के संस्थापक (Founder) वी. जी. सिद्धार्थ, सोमवार रात से लापता हैं। उनके लापता होने की खबरों का असर कंपनी के शेयर प्राइस पर नजर आ रहा है। कॉफी डे एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।
पुलिस के अनुसार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ सक्लेश्पुर जा रहे थे। लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलुरु चलने को कहा। वहीं, इस मामले में सिद्धार्थ द्वारा लिखा गया एक पत्र सामने आया है। इस लेटर में सिद्धार्थ ने कर्मचारियों और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को लिखा है कि सभी वित्तीय लेनदेन मेरी जिम्मेदारी है। कानून को मुझे और केवल मुझे जवाबदेह रखना चाहिए।
कॉफी डे एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट के बाद 153.40 के लेवल पर आ गए। ये कंपनी का अब तक का सबसे कम लेवल का रिकॉर्ड रहा है। सीसीडी का सीधा मुकाबला टाटा ग्रुप के स्टारबक्स के अलावा अपेक्षाकृत छोटी कैफे चेंस बरिस्ता और कोस्टा कॉफी से है। स्टारबक्स के भारत में 146 स्टोर हैं। हालांकि, पिछले दो साल में सीसीडी के विस्तार की रफ्तार घटी है।