नागपुर : जब मैने तीन वर्ष पहले टैटू बनाने का काम शुरू किया तो सोचा कि टैटू बनाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है। अभी तक 24 घंटे में 400 टैटू बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यह कहना है इंडिया के सेकेंड फास्टेस्ट टैटू आर्टिस्ट प्रदीप मुलानी का। जरीपटका निवासी प्रदीप टैटू बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहे हैं।
23 जून को सुबह 9 बजे से उनका टाइम शुरू हुआ जो 24 जून को सुबह 9 बजे पूरा होगा। इन चौबीस घंटों में प्रदीप को 410 टैटू बनाने हैं। प्रदीप ने बताया कि सुबह 11.47 पर ही 272 टैटू कंपलीट कर लिए थे। मैने सागर गंधर्व, साहिल सारवन और जय बुधवानी हाथ, पीठ टैटू बनाए हैं।
इसमें कॉमिक, जियामैट्रिक टैटू शामिल है। कल सुबह 9 बजते ही चौबीस घंटे में 400 टैटू बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जिसमें 24 घंटे में 410 टैटू बनाना है।
और पढिये : दटके के पदग्रहण समारोह में लगी आग, मची भगदड़