नागपुर : दक्षिण नागपुर में सीमेंट सड़क के निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत नागरिकों ने की है। विधायक सुधाकर कोहले ने क्षेत्र का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को कार्य सुधार के लिए निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सड़क कार्य व सफाई कार्य का जायजा लिया। दक्षिण नागपुर में मानेवाडा चौक से म्हालगीनगर रिंग रोड तक सीमेंट सड़क का कार्य निकृष्ट स्तर का होने की शिकायत मिल रही है।
शिकायतों को देखते हुए विधायक कोहले ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग, मनपा, एसएनडीएल के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मानेवाडा चौक से म्हालगीनगर चौक तक सीमेंट सड़क का जायजा लिया। इस दौरान देखा गया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण परिसर में स्वास्थ्य का खतरा बढ़ सकता है। कई स्थान पर मिट्टी के ढेर लगे हैं।
कुछ स्थानों पर सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को 4 दिन में सुधार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। क्षेत्र के दौरे में नगरसेवक अभय गोटेकर, नगरसेवक स्वाति आखतकर , रीता मुले, स्नेहल बिहारे, विलास करांगले, चंदू दाउस्कर, नाना आदेवार, प्रवीण ठाकरे, बाला खंडाइत व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और पढिये : नागपुर : जल्द मुंबई लाइन के नीचे और ऊपर से गुजरेगी सड़क