नागपुर : लोकसभा चुनाव की मतगणना की संपूर्ण तैयारी का दावा किया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने जनता को नतीजे तेजगति से उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट, मोबाइल ऐप, मतदाता मदद क्रमांक, टोल फ्री क्रमांक आदि विविध विकल्प उपलब्ध कराए है।
जनता को नतीजे जल्द उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की https://ceo.maharashtra.gov.in वेबसाइट पर चुनाव के नतीजे देख सकते है। वोटर हेल्पलाइन भी चुनाव आयोग ने उपलब्ध कराया है। मोबाइल ऐप पर भी नतीजे देखने की सुविधा दी गई है। 1950 टोल फ्री क्रमांक और मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में बनाए गए और 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष के 022-22040451, 54 क्रमांक पर भी चुनाव नतीजों की जानकारी मिलेगी।
ईवीएम शिकायत के लिए आयोग का नियंत्रण कक्ष
ईवीएम को लेकर आने वाली शिकायतों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में नियंत्रण कक्ष गठित किया है। स्ट्रांग रुम में ईवीएम, स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी संनियंत्रण आदि मतगणना के दौरान ईवीएम से संबंधित कोई भी शिकायत होने पर आयोग के 011-23052123 क्रमांक पर जानकारी दे सकते है।
और पढिये : लोकसभा निवडणूक २०१९ – महाराष्ट्रातील ४८ जागांचे सुरुवातीचे कल हाती, भाजप आघाडीवर