20 से दमक्षेसां केंद्र में 11 राज्यों की कला शैलियों पर कार्यशाला

Date:

नागपुर : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर में 20 से 26 मई तक ग्रीष्मकालीन हस्तकला तथा चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

केंद्र के परिसर में आयोजित कार्यशाला में 11 राज्यों के 22 विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इनमें बिहार, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा , पश्चिम बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के विशेषज्ञ शामिल हैं।

विशेषज्ञों में कृष्ण वर्मा मांडना, हीरामनी वर्मा सांझा शैली, उषा देवी मधुबनी, शीला देवी पेपरमैशी, चंद्रकांत शर्मा नाथद्वार शैली, पसूला मल्लेशम मुखौटा, मनीष बोबड़े समकानीन चित्र शैली, एन. गणेश चेरियल शैली, किशोर ढोली कठपुतली शैली समेत कई शैलियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण का समय 3 से 5 तथा 5.30 से 7.30 बजे तक होगा।

और पढिये : सीबीएसई बदलेगा कक्षा 10वीं के प्रश्नपत्रों का पैटर्न

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related