नागपुर : पर्यावरण से छेड़छाड़ मानव जीवन को भी प्रभावत करता है। पर्यावरण आैर वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश देते हुए डॉ पंजाब राव देशमुख कृषि विद्यापीठ और महाराज बाग प्राणी संग्रहालय द्वारा महाराज बाग जू में ‘जागतिक वसंुधरा दिवस’ मनाया गया। वर्ल्ड अर्थ-डे नेटवर्क की \”प्रोटेक्ट अवर स्पीशीज थीम’ पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि विद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और म्यूजिकल चेयर रेस से पर्यावरण और वन्य प्राणी संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर कृषि विद्यालय के असोसिएट डीन डॉ. डी.एम. पंचभाई और प्राणी संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. एस.एस. बावस्कर ने प्रदूषण के होने वाले कारण और उनके उपाय के बारे मंे जानकारी दी।
और पढे : रिपब्लिकन नगरामध्ये मध्ये ‘क्रांतीज्योती सावित्रीबाई ‘ एकपात्री प्रयोगाचे सादरीकरण